WHY, THEN,DID GOD GAVE THEM FREE WILL?
Because, free will though it makes evil possible, is also the only thing that makes possible any love or goodness or joy worth having. – C.S. Lewis
मैं तलाशती रही व्रत-उपवास कर मंदिरों में,
कभी ज्योतिषियों के पत्थरों में,
कभी लक्की कलर की ड्रेस में,
किसी आकर्षक परफ़्यूम की महक में,
कभी मुस्कुराकर ग़म छिपाने में,
कभी दर्द तुमसे रोकर बताने में,
कभी लड़कर हक़ जताने में,
कभी पकवानों से रिझाने में,
बेचैन रही बरसों मैं
जब तक ये न समझ पाई,
मुझसे प्यार जब तक तुम्हें ख़ुद की मर्ज़ी से नहीं है
तो किसी भी तरह न हो पाएगा कभी…..!
– सोनाली बकशी
– ०४/०६/२०२२
Very meaningful Sonali 💓
LikeLiked by 1 person
Thank you 😊
LikeLike